Ticker

वीर्य बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? पुरुषों में वीर्य बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके

पुरुष प्रजनन क्षमता (Male Fertility) में वीर्य की गुणवत्ता, मात्रा और स्पर्म काउंट का बहुत बड़ा योगदान होता है। आजकल तनाव, गलत खान-पान, मोबाइल रेडिएशन, नींद की कमी और प्रदूषण के कारण कई पुरुष वीर्य कम होने (Low Sperm Count) की समस्या से परेशान हैं।

अच्छी बात यह है कि सही आहार, जीवनशैली और कुछ प्राकृतिक उपायों से वीर्य की गुणवत्ता और मात्रा दोनों बेहतर की जा सकती हैं।

नीचे जानिए वीर्य बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए, और स्पर्म काउंट कैसे प्राकृतिक रूप से बढ़ाएं


वीर्य बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? पुरुषों में वीर्य बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके


वीर्य बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए? (Best Foods to Increase Sperm Count)

1. अखरोट (Walnuts)

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट भरपूर होते हैं, जो स्पर्म की गुणवत्ता सुधारते हैं और DNA damage कम करते हैं।

2. कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)

जिंक (Zinc) स्पर्म काउंट और टेस्टोस्टेरोन के लिए सबसे ज़रूरी खनिज है।
कद्दू के बीज जिंक का सबसे अच्छा स्रोत हैं।

3. बादाम व मूंगफली

इनमें विटामिन E होता है, जो वीर्य की गतिशीलता (motility) बढ़ाने में मदद करता है।

4. केला (Banana)

बनाना में Bromelain enzyme और Vitamin B बढ़िया मात्रा में होते हैं, जो स्पर्म प्रोडक्शन को सपोर्ट करते हैं।

5. अनार (Pomegranate)

रक्त संचार बढ़ाता है और शरीर में ऑक्सीकरण को कम करता है—दोनों ही स्पर्म क्वालिटी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

6. पालक और हरी सब्जियाँ

इनमें फोलिक एसिड होता है। लो फॉलिक एसिड = कमजोर स्पर्म + DNA damage.

7. अंडा (Eggs)

प्रोटीन और विटामिन E से भरपूर—स्पर्म को न्यूट्रिशन देता है और काउंट बढ़ाता है।

8. गाजर (Carrot)

बीटा-कैरोटीन स्पर्म को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है और motility बढ़ाता है।

9. डार्क चॉकलेट

L-arginine नामक अमीनो एसिड रक्त संचार बढ़ाकर स्पर्म काउंट को सुधार सकता है।

10. दही और दूध

कैल्शियम + प्रोटीन + विटामिन B12 → Healthy sperm production.



पुरुषों में वीर्य बढ़ाने के प्राकृतिक आयुर्वेदिक तरीके

1. अश्वगंधा

आयुर्वेद में इसे पुरुष स्वास्थ्य का सबसे प्रभावी रसायन माना जाता है।
यह तनाव कम करता है और टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में मदद करता है।

2. शिलाजीत

ऊर्जा, टेस्टोस्टेरोन और स्पर्म काउंट—तीनों बढ़ाने में सहायक माना जाता है।

3. सफेद मुसली

प्राचीन ग्रंथों में इसे “वीर्यवर्धक” बताया गया है।
एंड्रोजेन स्तर सुधारकर शुक्राणु उत्पादन में लाभ करता है।

4. गोक्षुर (Gokshura)

किडनी स्वास्थ्य और पुरुष प्रजनन क्षमता दोनों में फायदेमंद।


स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए लाइफस्टाइल टिप्स

1. तनाव कम करें

क्रॉनिक तनाव टेस्टोस्टेरोन को कम करता है।

2. रोजाना 7–8 घंटे नींद लें

3. मोबाइल/लैपटॉप को गोद में रखकर न चलाएं

हीट स्पर्म प्रोडक्शन को कम करती है।

4. धूम्रपान और शराब से दूरी

ये दोनों वीर्य की गुणवत्ता को बहुत तेज़ी से गिराते हैं।

5. नियमित व्यायाम

Cardio + योग → Testosterone + Blood flow बेहतर।


इन चीज़ों से बचें (Bad for Sperm Count)

  • ज्यादा तला-भुना खाना
  • कोल्ड ड्रिंक्स और ज्यादा चीनी
  • प्लास्टिक बोतल में पानी
  • ज्यादा सॉना/हॉट बाथ
  • दिनभर बैठकर काम करना


निष्कर्ष (Conclusion)

वीर्य बढ़ाने के लिए पौष्टिक खान-पान, तनाव-मुक्त जीवन और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ बहुत प्रभावी होती हैं।
यदि लंबे समय से स्पर्म काउंट कम है, तो विशेषज्ञ से परामर्श लेना सबसे उपयुक्त रहेगा।

Read more: Find an Ayurvedic Infertility Clinic Near You

Read more: tubal blockage treatment


Post a Comment

0 Comments